आजमगढ़:नोटिस मिलने के बाद भी इनकार,बृजभूषण सिंह मीडिया को कर रहे गुमराह: बृजभूषण सिंह द्वारा मेरे राजनीतिक कैरियर पर हमला:भाजपा नेता
16 कड़ी जमीन को लेकर विवाद, विपक्ष पर जानबूझकर भ्रम फैलाने का आरोप

आजमगढ़। थाना रानी सराय क्षेत्र के कयामपुर गांव में श्री राम सिंगर उपाध्याय जी से 28 कड़ी का जमीन की रजिस्ट्रीआजमगढ़। रानी सराय थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव में श्री राम सिंगर उपाध्याय जी से 28 कड़ी का जमीन की रजिस्ट्री बृजभूषण सिंह और उनके भाई दोनों लोगों के नाम रजिस्ट्री की गई थी परंतु इन लोगों को आपसी सहमति से बंटवारे करके बृजभूषण सिंह के भाई ने 22 कड़ी में अपना मकान बनवा लिया है मौके पर 22 कड़ी बचा है
जिसमें उप जिलाधिकारी महोदय के आदेश के बाद टीम गठित कर मौके पर पैमाइश कर जमीन को चिन्हित किया गया और 16 कडी जमीन बची है जिसमें मेरे भाई ईश्वर शरण मिश्र व उनके मित्र ओमप्रकाश चौबे द्वारा एग्रीमेंट कराई गई है परंतु विपक्षी लोगो द्वारा लगातार जमीन परअवैध कब्जा कर रहे हैं व विपक्षी बृजभूषण द्वारा बयान जारी कर राजनीतिक कैरियर को धूमिल करने का प्रयास किया गया है और उनके द्वारा कहा गया कि मैं उनकी जमीन को रोक रहा हूं परंतु मैं नियम कानून के दायरे में रहकर कार्य किया है जो उप जिला अधिकारी महोदय के यहां से टीम गठित कर रिपोर्ट दी गई है रिपोर्ट के माध्यम से मेरे16 कड़ी जमीन पर भी अवैध कब्जा करना चाहते है उसे पर हम लोगों ने रोका है और उनको नोटिस भी मिल चुकी है जो कि वह झूठ बोल रहे हैं विपक्षी द्वारा कहा जा रहा है हमको उपजिलाधिकारी कार्यालय से कुछ नहीं मिला। भाजपा नेता ने कहा नियम कानून से कोई लेना क्या पद का दुरुपयोग है अगर कोई सही व्यक्ति किसी की मदद करना क्या यह पद का दुरुपयोग कहा जाऐगा है इन्होंने मेरे राजनीतिक कैरियर पर कुठाराघात करके जो भी आरोप लगाया है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है मेरे ऊपर लगे सारे आरोप निराधार है मैं मेरे ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों को लेकर मैं विपक्षी के ऊपर मानहानी दावा करूंगा उनके खिलाफ क्योंकि मैं तहसील प्रशासन की दी गई मौके पर पैमाइश कर रिपोर्ट के माध्यम से वहां पर 16 कड़ी की ही बात कर रहा हूं उन लोगों ने बैनामा 28 कड़ी कराया है जिसमें 22 कड़ी उनके भाई का कब्जा है उनकी 6 कड़ी जमीन बची हुई है और व 22पर कड़ी पर कब्जा कर रहे हैं जबकि उसमें 16 कडी में उनका कोई अधिकार नहीं है 19 तारीख को उपजिला अधिकारी महोदय के न्यायालय में एक नोटिस मिला है जिसमें 12 तारीख को तारीख है और वह मीडिया के सामने कर रहे हैं कि मुझे कोई नोटिस नहीं दी गई यह लगातार शासन प्रशासन को गुमराह कर मीडिया को भी गुमराह करके मेरे खिलाफ ब्राह्मण प्रचार कर मेरे मान सम्मान पर सोशल मीडिया के माध्यम से जो कब्जा कर रहे हैं झूठा आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है,



