बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं 9 हो रही हिंसा, हत्याओं, आगजनी अरइि के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर के अम्बेडकर तिराहे पर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार, आतंकवाद और जिहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, हिन्दुओं की हत्याएं की जा रही हैं और हिन्दुओं की सम्पत्तियों में आग लगायी जा रही है, वह बहुत निन्दनीय है। इस पर भारत सरकार को बांग्लादेश के खिलाफ जल्द कठोर फैसला लेना चाहिए।

इस मौके पर पूर्वांचल प्रांत के प्रभारी डा. अनुराग मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज की सुरक्षा कैसे की जाय, वहां बड़ी संख्या में हिन्दू होने के बाद भी वहां के बहुसंख्यक समाज के लोगों ने 25 साल के एक हिन्दू युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रतिष्ठानों को जलाया जा रहा है। यह घृणित कार्य है। हम केंद्र सरकार को चेताना चाहते हैं कि अगर बांग्लादेश की स्थिति नहीं संभली तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे और सरकार को जगाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, जिला महासचिव विनोद प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनीता मिश्रा, वंदना मिश्रा, श्वेता चौधरी, हिंच नारायण तिवारी, विद्याधर मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना, अनुरागमणि त्रिपाठी, सोम वर्मा, प्रदीप मिश्रा, बबलू गुप्ता, जयसिंह गौतम, विनय यादव, आशुतोष मौर्या, शाहगंज अध्यक्ष शिवजी मिश्रा, त्रिलोकीनाथ, लाले बिन्द, जफर मसूद, संजय पाल, धानसिर, लालमन, प्रशांत यादव, आनंद यादव, विनोद कुमार, सुभाष चंद्र गौतम, नंद लाल, ओम प्रकाश सिंह, आरके उपाध्याय, वेदन गौतम, अजय कुमार, रोशन लाल, बृजेश कुमार, चंद्रावती देवी, पूजा गौतम, पूनम देवी, सुशीला देवी, इस्लाम खान, रमेश, अवधेश तिवारी, कुलदीप पाण्डेय, एडवोकेट विकास, जित्तू चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button