Azamgarh accident:ट्रेलर की चपेट में आने से बुलेट सवार युवक की मौत, दो गंभीर घायल
Bullet rider dies after being hit by a trailer, two seriously injured

अहरौला/आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के खजुरी चौक पर रविवार रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बुलेट सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गया।मृतक की पहचान दुष्यंत भारती (29 वर्ष) पुत्र ईश्वर देव भारती, निवासी झगड़ापाकड़ थाना अहरौला के रूप में हुई है। वहीं बाइक पर पीछे बैठे बदरी राजभर (53 वर्ष) पुत्र रामबली और विनोद निषाद (40 वर्ष) पुत्र रामशब्द निवासी पीठापुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
काम से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार तीनों युवक मकान निर्माण के कारीगर थे और आजमगढ़ के जुनैदगंज में ठेकेदारी के तहत निर्माण कार्य कर रहे थे। रोज़ की तरह रविवार शाम को बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही मेहियापार रोड से अपने गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले खजुरी चौक पहुंचे, तभी अतरौलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत तीनों लोग लगभग 15 मीटर दूर जा गिरे। हादसे के बाद ट्रेलर चालक अहरौला की तरफ भाग निकला। मौके पर ही दुष्यंत की मौत हो गई।
घायलों को किया गया रेफर
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाया गया, जहां से गंभीर हालत में बदरी राजभर को जिला चिकित्सालय और विनोद निषाद को अतरौलिया चिकित्सालय रेफर किया गया। दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक दुष्यंत पांच भाइयों में सबसे छोटा था। इससे पहले एक भाई की मौत हो चुकी है। वह सेटरिंग का काम करता था। दुष्यंत का एक चार साल का बेटा है और उसकी पत्नी रोली गर्भवती है, जिनकी जल्द ही डिलीवरी होने वाली है।घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। रात होने के कारण पत्नी घर पर पति का इंतजार कर रही थी और फोन पर बात भी हुई थी, लेकिन घर से महज एक किलोमीटर पहले दुष्यंत की जिंदगी खत्म हो गई। पत्नी का करुण-क्रंदन देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।
पुलिस ने कराया पंचनामा
सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौला अमित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी है।



