Azamgarh news:कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार हो रही टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
Azamgarh news:BJP workers are angry over the continuous comments on social media against Cabinet Minister AK Sharma.

आजमगढ़। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की किया है मांग ।उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार हो रही टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को आजमगढ़ एसएसपी कार्यालय पहुंच जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह व उप सभापति रजनीश राय के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंप सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपाइयों ने कहा कि यह न केवल मानहानि है बल्कि कानून व्यवस्था को चुनौती है। बीते कई महीनों से सोशल मीडिया फेसबुक पर उज्ज्वल मिश्रा, मऊ की आवाज नाम से फर्जी आईडी बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा पर लगातार अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। इन टिप्पणियों से न केवल जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि समाज में भ्रम और तनाव की स्थिति भी पैदा हो रही है। इस दौरान शशांक सिंह, दीपक राय, विवेक सिंह, अश्वनी मिश्रा, विनीत सिंह रिशु, लाल विजय सिंह, नवीन राय, निक्की राय सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।



