Azamgarh news :किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना फूलपुर पुलिस द्वारा नाबालिग किशोरी से संबंधित गंभीर अपराध के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.09.2025 को थाना फूलपुर क्षेत्र की एक किशोरी दवा लेने के लिए घर से निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा की गई खोजबीन के उपरान्त यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया है। इस संबंध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 451/2025, धारा 87/137(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान के आधार पर प्रकरण में धारा 65(1) बीएनएस एवं 3/4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार (IPS) के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 12.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को आंधीपुर मोड़ से समय करीब 10:45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए विधिवत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।



