Azamgarh news:स्वामी विवेकानंद पुण्यतिथि एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Azamgarh News: Two-day sports competition inaugurated on Swami Vivekananda's death anniversary and National Youth Day

अहरौला/आजमगढ़::स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर परम पूज्य बाबा बैजनाथ महाविद्यालय, सकतपुर फुलवरिया (आजमगढ़) में दो दिवसीय आंतरिक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता सुशील सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य राहुल सिंह, खेल अधिकारी मनोज प्रजापति एवं खेल निर्देशिका अंजू यादव उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल संचालक टीम के रूप में लालजीत यादव, शाहबाज खान, अमित विश्वकर्मा, राकेश कुमार, सुधाकर सिंह, नीरज यादव एवं शिवांगी यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दो दिवसीय खेल आयोजन का संयोजन कविता सिंह द्वारा किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्सी कूद, गोला प्रक्षेपण, भाला फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, दौड़ एवं बैडमिंटन जैसे विभिन्न खेल शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक श्री वेद प्रकाश सिंह उर्फ बादल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने और युवाओं को खेल व शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button