Deoria news, खिचड़ी के पर्व को लेकर बरहज में घाटों की हुई सफाई
Deoria today news
खिचड़ी के पर्व को लेकर बरहज में घाटों की हुई सफाई।
देवरिया
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार की दोपहर में खिचड़ी के पर्व को लेकर थाना घाट आरती घाट एवं अन्य घाटों कीसाफ सफाई की गई। जिससे श्रद्धालुओं को, स्नान दान पूजा पाठ करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो सके।
नगर पालिका ने आगामी खिचड़ी के (मकर संक्रांति) को देखते हुए सफाई सुपरवाइजर राजेश जायसवाल के नेतृत्व में घाट पर प्लास्टिक एवं कचरा हटाया गया जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठीनाई न हो ।
इस अवसर पर सफाई नायक सुनील, उर्मिला, चांद, दीपक, मनोज, मनोरमा मौजूद रहे।



