Azamgarh news:रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
Woman crossing railway track dies after being hit by train

पवाई /आजमगढ़:पवई थाना क्षेत्र के नरवारी गांव के पास मंगलवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की रहने वाली यसुंदरा (28) पत्नी सतीश कुमार लगभग एक माह पूर्व अपने मायके नरवारी, थाना पवई आई हुई थी। वह खेत की सिंचाई के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद मृतका यसुंदरा की भाभी किरन भी खेत में सिंचाई के लिए जा रही थी। तभी रेलवे ट्रैक के बगल में यसुंदरा का शव पड़ा देखा। हादसे के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। – आठ माह पूर्व ही यसुंदरा की शादी हुई थी। दो दिन बाद वह अपनी ससुराल जनकपुर जाने वाली थी। घटना से ससुराल व मायके पक्ष के लोगों में शोक व्याप्त है।



