फूलपुर क्षेत्र में अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत
Villagers panic after python found in Phulpur area

आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के केवलगढ़ पुल के पास मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ओंगरी नदी के किनारे करीब आठ फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखने के लिए आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिससे अम्बारी–माहुल मार्ग पर लंबा जाम लग गया।जानकारी के अनुसार, मंगलवार लगभग तीन बजे पशुओं के लिए घास काटने गई महिलाओं ने नदी किनारे सरपत के झुरमुट में अजगर देखा। महिलाओं के शोर मचाने पर अम्बारी और सरैया गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कुछ युवकों ने साहस दिखाते हुए अजगर को पकड़कर बाहर निकाला।अजगर निकलने की सूचना फैलते ही आसपास के लोग और राहगीर अपने वाहन सड़क पर खड़े कर नदी के किनारे पहुंच गए, जिससे मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। सूचना मिलने पर अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया।फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम भेजी गई थी और आवागमन सामान्य करा दिया गया है। फिलहाल अजगर को अम्बारी पुलिस चौकी में सुरक्षित रखा गया है तथा वन विभाग को सूचना दे दी गई है।



