Azamgarh news :सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर नागरिक सुरक्षा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन 23 जनवरी को होगा

सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर नागरिक सुरक्षा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन 23 जनवरी को होगा

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जन्म दिवस पर नागरिक सुरक्षा जनपद आजमगढ़ में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन पुलिस लाइन आजमगढ़ में दिनांक 23.01.2026 को सायं 06ः00 बजे नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा नागरिक सुरक्षा सेवकों के साथ-साथ, डी०डी०एम०ए०, एस०डी०आर०एफ०, अग्नि शमन, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, आपूर्ति विभाग, आपदा प्रबन्धन आजमगढ़ एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ सम्मिलित रूप से किया जाना है, जिसके अंतर्गत हवाई हमले की चेतावनी हेतु सायरन ध्वनि किया जाना (2मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में), सायरन ध्वनित होते ही सभी निर्धारित क्षेत्रों/स्थलों की विद्युत व्यवस्था बाधित कर ब्लैक आउट करना है। सायरन ध्वनित होने पर नागरिकों द्वारा सुरक्षित स्थान/शेलटरों में शरण लेना है। हवाई हमला का खतरा समाप्त होने पर आल क्लियर ध्वनि में सायरन ध्वनित करना (2मिनट तक ऊंची आवाज में), हवाई हमले की चेतावनी समाप्त होने के उपरान्त नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों द्वारा छोटी आग बुझाने हेतु फायर एक्सटिंगुशर का प्रयोग करना तथा फायर सर्विस द्वारा बड़ी आग बुझाने हेतु फायर टेडर वेहिकल का प्रयोग करना है। हमले के दौरान घायल हुए लोगों का नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान करना, ध्वस्त/क्षतिग्रस्त बिल्डिंगों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना, गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल तक पहुँचाना एवं मॉक ड्रिल समाप्ति की घोषणा की जानी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button