Azamgarh news :हमारी संस्कृति हमारा पहचान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरिऔध कला केंद्र में 15, 16 जनवरी को होगा

हमारी संस्कृति हमारा पहचान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरिऔध कला केंद्र में 15, 16 जनवरी को होगा

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिला पर्यटन सूचना अधिकारी/सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, आजमगढ़ श्री नवीन कुमार ने बताया है कि शासनादेश एवं जिलाधिकारी महोदय के आदेश द्वारा जनपद आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृक्ति उत्सव 2025-26 मनाया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में प्रचलित लोक संगीत की परम्परा भी अत्यन्त समृद्ध है, जिसके संरक्षण, संवर्द्धन एवं विधाओं से जुड़े हुए कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ऐसे कला साथकों की बहुतायत है, लेकिन पहचान के आभाव में अधिकांशतया नेपथ्य में है।
सभी अंचलों में शास्त्रीय एवं लोकसंगीत की पृष्ठ भूमि में ऐसे कलाकारों की पहचान कर उनकी योगतानुसार मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप जनपद आजमगढ़ के हरिऔध कला केन्द्र में जनपद आजमगढ़ के कलाकारों को मंच प्रदान किये जाने हेतु दिनांक 15 जनवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 2ः00 बजे तक तहसील सदर, सगड़ी, बूढ़नपुर, निजामाबाद एवं दिनांक 16 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 2ः00 बजे तक तहसील लालगंज, मेंहनगर, मार्टिनगंज एवं फूलपुर का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया कि शासनादेश में प्रतियोगिता की विधाएं एवं प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की दो आयु वर्ग 14 वर्ष से 20 वर्ष तक तथा 21 वर्ष से 25 वर्ष तक सीमा सहित नियम एवं शर्तें एवं आवेदन का प्रारूप संस्कृति विभाग के वेबसाइट https://upculture.up.nic.in पर उपलब्ध है। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी कलाकार दल के सदस्य, दलनायक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर आफलाइन आवेदन हरिऔध कला केन्द्र के प्रथम तल से प्राप्त कर सकते है। हरिऔध कला केन्द्र के प्रथम तल पर इस कार्य हेतु कन्ट्रोल रूम की भी स्थापना की गयी है, जिसका सम्पर्क नम्बर-7266951515, 8808106295 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button