जबलपुर में सूदखोरी का खौफनाक मामला, युवक की मौत के बाद महिला गिरफ्तार

Horrific case of usury in Jabalpur, woman arrested after death of youth

जबलपुर के कैंट थाना अंतर्गत संजय गांधी वार्ड मोदी वाड़ा में रहने वाले 30 वर्षीय एक युवक विकास पासी ने पिछले महीने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिस पर मिले सुसाइड नोट पर उसने एक महिला पिंकी टंडन का नाम अपनी मौत की वजह के साथ सुसाइड नोट लिखा हुआ था युवक की मृत्यु के बाद थाना प्रभारी कैंट पुष्पेंद्र पटेल ने जांच करते हुए पूरे मामले की खोजबीन की जिसमें एक सूतखोर महिला पिंकी टंडन का खुलासा हुआ है। कि मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर उन्होंने खोजबीन करते हुए पिंकी टंडन को गली नंबर 10 सदर से गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि मृतक द्वारा ₹4 लख रुपए आरोपी महिला से लिए गए थे जिसके एवरेज में वह दुगनी 8 लाख रकम चुका चुका था इसके बावजूद भी आरोपी महिला अपने कन्या साथी के साथ मिलकर लगातार और पैसे देने का दबाव बना रही थी और पैसे ना देने की सूरत पर झूठी शिकायतें कर फसा देने और बेइज्जत करने की बात कर रही थी इन्हीं सब बातों से तंग आकर द्वारा आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने घर के पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगा ली थी।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button