आजमगढ़ में 70 लाख की बड़ी चोरी, इलाके में सनसनी
A major theft of Rs 70 lakh in Jogipur village of Atraulia, sensation in the area

आजमगढ़:अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में लाखों रुपये की चोरी का पता चला। अज्ञात चोरों ने शैलेंद्र तिवारी पुत्र स्वर्गीय हरिनाथ तिवारी के घर को निशाना बनाते हुए करीब 70 से 75 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित के अनुसार, परिवार के सभी सदस्य मंगलवार रात भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरों में सो गए थे। रात करीब 11 बजे के बाद अज्ञात चोर घर के पीछे स्थित खिड़की को तोड़कर उस कमरे में घुसे, जहां जेवरात और नकदी रखी गई थी। चोर वहां से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, लगभग 40 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।सुबह करीब 4 बजे जब शैलेंद्र तिवारी की नींद खुली और वह ब्रश लेने कमरे में गए, तो उन्होंने खिड़की टूटी हुई और सारा सामान गायब पाया। इसके बाद तत्काल घटना की सूचना अतरौलिया पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।



