Mau news:दुकानबंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायि से टड़ियाव के पास दो बाइक सवारों ने लाखों रूपए का लूटा सोना,चांदी।
Mau today news
घोसी।कोपागंज।स्थानीय थाना क्षेत्र के
चंदनपूरा निवासी और सराफा कारोबारी से दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने 170 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी लूट ले गए।घटना के समय दोनों कारोबारी घोसीपीड़वलमोड़ स्थित दुकान को बंद कर इन समानों के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे।उधर इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी इलामारन जी खुद मौके पर पहुंचकर दोनों पीड़ितों से इसकी जानकारी ली, साथ ही मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दो टीम गठित किया। डीआईजी सुनीलसिंह भी घटना स्थल पहुंच कर दिए निर्देश।
जानकारी के अनुसार कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला चंदन पूरा निवासी सराफा व्यवसायी जितेंद्र वर्मा की घोसी के पिड़वाल मोड़ पर दुकान है।मंगलवार की देर शाम रोज की तरह सात बजे वह दुकान बंद कर वापस अपने एक साथी के साथ कोपागंज लौट रहा था।इस दौरान उन्होंने 150 ग्राम सोना अपने पास तो 20 ग्राम सोना अपने साथी के पास रखा था।अभी वह कोपागंज से चार किमी दूर टड़ियाव स्थित खाद गोदाम के पास पहुंचे, तभी दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवारों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया।बदमाशों ने उनके पास मौजूद लगभग 5 किलो चांदी और 170 ग्राम सोना लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी इलामारन तथा थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सूचना पाकर घोसी कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह भी हमराहियों के साथ
घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।एसपी ने इस मामले में बताया कि मामला संज्ञान में है, पीड़ितों द्वारा घटना में 170 ग्राम सोना सहित लाखों रुपए की छीने जाने की बात कही है।इस मामले में अभी जांच की जा रही है। सराफा व्यापारी से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।



