Azamgarh news:हम नहीं चाहते कि बच्चों का भविष्य खराब हो पीड़ित अगर चाहता है तो मुकदमा लिख दिया जाएगा पुलिस महाराजगंज
Azamgarh news:We do not want the future of the children to be ruined. If the victim wants, a case will be registered. Maharajganj Police

रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बुढ़ावे हिसामुद्दीन पुर में 11 जनवरी को किसी बात को लेकर दो बच्चों में विवाद हो गया मामला मारपीट में बदल गया यह मामला जब महाराजगंज थाने पर पहुंचा तो दोनों तरफ से बच्चे नाबालिक मिले बच्चों का भविष्य डिस्टर्ब ना हो इस चीज को देखकर महाराजगंज पुलिस ने मुकदमा लिखने के बजाय दोनों पक्ष में सूलह् समझौता की बात कही किंतु पीड़ित परिवार अपने घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में भर्ती कराकर उपचार प्रारंभ कर दिया आज भी अपने बच्चे ं का उपचार कर रही है तथा आरोप लगाया कि महाराजगंज पुलिस उसका मुकदमा नहीं लिख रही है इस संबंध में जब महाराजगंज पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार जब चाहे तब मुकदमा लिखवा सकता है हम तो उनके मासूम बच्चों के भविष्य को देखते हुए दोनों पक्ष को मुकदमे से दूर रहने की सलाह दे रहे थे वरना मुकदमा लिखना हमारा काम ही है किंतु फिर भी हम नहीं चाहते कि मुकदमे में उलझ कर किसी मासूम बच्चों का भविष्य खराब हो



