Azamgarh news:दो दिवसीय मास्टर जी भभूती वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
Azamgarh news:महावतगढ़ में आयोजित दो दिवसीय मास्टर जी भभूती वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन बड़े ही उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ

सगडी-/आजमगढ़: टूर्नामेंट का शुभारंभ मास्टर भभूती जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता 13 जनवरी को शुरू हुई तथा 14 जनवरी को समापन के साथ समाप्त हुई।जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार रोमांचक मुकाबले खेले गए। इस टूर्नामेंट में कुल 31 टीमों ने भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा रहा। सेमीफाइनल मुकाबले में चकिया बना और महावतगढ़ के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें महावतगढ़ ने 21/20 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मुकाबला जहरुद्दीनपुर बनाम महावतगढ़ के बीच खेला गया। इस रोमांचक फाइनल में जहरुद्दीनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 अंक प्राप्त किए, जबकि महावतगढ़ की टीम केवल 3 अंक ही बना सकी। इसी के साथ जहरुद्दीनपुर की टीम ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी के साथ ₹3100, जबकि तृतीय पुरस्कार ट्रॉफी के साथ ₹2100 रखा गया।तृतीय स्थान माहावगढ़ की टीम ने प्राप्त किया, जिसमें असद, जैद, सलमान, अवशी, फैसल और शाहबाज शामिल रहे।वहीं विजेता जहरुद्दीनपुर टीम में असजद, मोवशिर, शोएब, आतिफ, जैद, आरिफ और मन्नान ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजक मंडली की अहम भूमिका रही। मुख्य रूप से पंकज, अनुराग, अखिलेश, जय प्रताप, अविनाश, रामसरिख, बाल गोविंद, गोलू, कल्लू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।समापन अवसर पर आयोजकों द्वारा सभी खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों को निरंतर कराने की बात कही गई।



