Mau news:औघड़बाबाकुटी पर मकरसंक्रांति पर आयोजित कुस्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाए दाव-पेंच।अखाड़े के चारों ओर उमड़ी भारीभीड़
Mau today news
घोसी।मऊ। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर घोसी नगर से दक्षिण स्थित औघड़ बाबा की कुटी नवापुरा घोसी के प्रांगण मे बुधवार को विराट कुश्ती एवं दंगल प्रतियोगिता का आयोजक बीके यादव की देखरेख में आयोजित किया गया।इस पारंपरिक दंगल में पहलवानों के जबरदस्त दाव-पेंच और रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। अखाड़े के चारों ओर दर्शकों की खचाखच भीड़ रही।
प्रतियोगिता में कुल 30 जोड़ियों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। कई मुकाबले बराबरी पर छूटे, जबकि आधा दर्जन से अधिक कुश्तियों में निर्णायक पटखनी देखने को मिली। कुश्ती में महराजगंज के शिवानंद यादव और रामबाग के सुंदरम के बीच हुई जिसमें शिवानंद यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
मऊ स्टेडियम के जावेद ने अमिला के निवेश को करारी पटखनी देकर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। वहीं बलिया के विराट यादव ने बसियाराम के अनूप यादव को पराजित किया। महराजगंज के प्रदुम ने रामपुर टड़वा के नौशाद और नकीहवा के हिमांशु को शिकस्त देकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। इसके अलावा डेरवा के सुमित, रामपुर टड़वा के सुबहान, बसियाराम के विजय, गजियापुर के आदित्य, भैंसवली के बिल्लू, बलिया के राहुल, महराजगंज के विकास तिवारी और यूपी पुलिस मऊ के राजेश्वर ने भी अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। महराजगंज के आकाश बनाम बलिया के शतवंत, डेरवा के मोनू यादव बनाम महराजगंज के अमन, मुहम्मदाबाद के बलवीर बनाम महराजगंज के कांसु सहित कई मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए।
कुश्ती दंगल का शुभारंभ सपा प्रत्याशी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुजीत कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख डा रामकृष्ण यादव, पूर्व चेयरमैन वसीम इकबाल उर्फ चुन्नू खान, चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य सुभाष चंद यदुवंशी, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव सहित अन्य अतिथियों ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।
इस अवसर पर अखाड़े से जुड़े पूर्व व वर्तमान पहलवानों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। रेफरी की भूमिका चंद्रप्रताप यादव और रामचंद्र यादव ने निभाई, जबकि संचालन हरिबंश यादव एवं सत्येंद्र यादव ने किया।
दंगल आयोजन में आयोजक बीके यादव, ब्लॉक प्रमुख डॉ. रामकृष्ण यादव, डॉ. इंद्रासन यादव, डा नित्यानंद यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रवीण राजभर ‘डब्लू’, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।



