Deoria news, मजार की जमीन को फर्जी तरह से इंद्राज करने पर सदर सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

मजार की जमीन को फर्जी तरह से इंद्राज करने पर सदर सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज।
देवरिया।
देवरिया में ओवर ब्रिज के नीचे बनी मजार के नाम पर बंजर भूमि का फर्जी इंद्राज तैयार कराए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने सदर समेत 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है यह मुकदमा लेखपाल विनय सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया तारीख में आरोप है कि राजस्व अभिलेखों में कूट रचनाकार सरकारी बंजर भूमि को मजार के नाम दर्ज करने का प्रयास किया गया जिन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें शहाबुद्दीन सजग नायब सदर इरशाद अहमद नाजिम मुबारक अली नायब नाजिर अख्तर वारसी तत्कालीन कानुनगो राधेश्याम उपाध्याय तत्कालीन लेखपाल रामानुज सिंह शामिल है।
उपरोक्त इन सभी पर 420,467,468 ,471,120 बी, जो धोखाधड़ी कच्छ रचना और सरकारी रिकॉर्ड में हेरा फेरी से जुड़ी धाराएं लगाई गई है मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है जांच में राजस्व अभिलेख पुराने दस्तावेजों और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है पुलिस का कहना है कि साक्ष के आधार पर आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button