Deoria news, डुमवलीया गांव में, मॉडर्न इंटर कॉलेज को लेकर भूमि विवाद तेज
डुमवलिया गांव में मॉडल इंटर कॉलेज को लेकर भूमि विवाद तेज
जेसीबी के साथ पहुंचे राजस्व अधिकारी, खेतों में हुआ चिन्हांकन,
देवरिया
देवरिया जनपद की सलेमपुर तहसील अंतर्गत डुमवलिया गांव में प्रस्तावित मॉडल इंटर कॉलेज को लेकर भूमि विवाद लगातार गहराता जा रहा है। कॉलेज के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद प्रशासन द्वारा संबंधित भूमि का सीमांकन और चिन्हांकन कार्य शुरू किया गया, जिस पर पीड़ित परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।प्रशासन का कहना है कि जिस भूमि पर मॉडल इंटर कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है, वह सरकारी भूमि है और उस पर अतिक्रमण किया गया है। वहीं पीड़ित परिवार का दावा है कि उक्त भूमि उनकी पैतृक संपत्ति है, जो विधिवत रूप से राजस्व अभिलेखों और खतौनी में दर्ज है। परिवार का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने भूमि को ग्राम सभा की बताते हुए एसडीएम न्यायालय में वाद दायर किया, जिसकी उन्हें न तो कोई सूचना दी गई और न ही अपना पक्ष रखने का अवसर मिला।पीड़ित परिवार ने इस मामले को कमिश्नरी न्यायालय में चुनौती दी है, जहां प्रकरण वर्तमान में विचाराधीन बताया जा रहा है। इसके बावजूद नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारी जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे और खेतों में भूमि चिन्हांकन की कार्रवाई कराई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि न्यायिक प्रक्रिया लंबित होने के बावजूद प्रशासन ने यह कार्रवाई की।कार्रवाई का विरोध करने पर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सरकार से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।


