Deoria news, डॉ शशिकांत तिवारी प्रैक्टिस ऑफ़ इनफार्मेशन अवार्ड से सम्मानित
डॉ. शशिकांत तिवारी प्रैक्टिस ऑफ़ इनफार्मेशन अवार्ड से सम्मानित
देवरिया।
सलेमपुर। बनारस हिंदू विश्व विद्यालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन में आयोजित भव्य समारोह में डॉ. शशिकांत तिवारी को प्रैक्टिस ऑफ़ इनफार्मेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं सतत सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. अली ईरानी, नेहल शाह, डॉ. संजय भास्कर सहित देश-विदेश से आए फिजियोथेरेपी विधा के प्रतिष्ठित चिकित्सक, शिक्षाविद् एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह के दौरान फिजियोथेरेपी में नवाचार, अनुसंधान और जन-स्वास्थ्य में इसकी भूमिका पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम का वातावरण ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा, वहीं डॉ. शशिकांत तिवारी को मिला यह सम्मान क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बना। डॉ. शशिकांत तिवारी मूल रूप से सलेमपुर तहसील क्षेत्र के सहला निवासी है जो वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अति दक्ष फिजियोथेरेपिस्ट पद पर कार्यरत है।



