Deoria news, दुर्घटनाओं को निमंत्रण देता मुसैला म ईल मार्ग की क्षतिग्रस्त कच्ची पटरिया, मरम्मत की मांग

Deoria today news

दुर्घटनाओं को निमंत्रण देतीं मुसैला-मईल मार्ग की क्षतिग्रस्त कच्ची पटरियां, मरम्मत की मांग
देवरिया।
राष्ट्रीय समानता दल ने बरठा चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय में सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें मईल–मुसैला मार्ग की क्षतिग्रस्त कच्ची पटरियों की गंभीर समस्या पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए संजय दीप कुशवाहा ने कहा कि मुसैला–मईल मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है, लेकिन सड़क के दोनों ओर की कच्ची पटरियां अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं। सड़क की ऊँचाई बढ़ जाने से पटरियां नीचे रह गई हैं। वर्षो से पटरियों का मरम्मत नही हुआ है। कच्ची पटरियों पर झाड़ियां और पेड़ उग गए है तथा पटरिया टूट गई हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण, छात्र, महिलाएं, बुजुर्ग एवं दोपहिया-चारपहिया वाहन गुजरते हैं, जिससे जन-धन की सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है।
अनिल शर्मा ने कहा कि बरसात और उपेक्षा के कारण कच्ची पटरियां जगह-जगह से टूट चुकी हैं, जिससे मार्ग जानलेवा बनता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से अविलंब मिट्टी भराई और मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की।
सुरेंद्र बौद्ध ने कहा कि खराब पटरियों का सबसे अधिक असर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
बैठक के उपरांत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी देवरिया एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर मईल–मुसैला मार्ग की दोनों ओर कच्ची पटरियों में तत्काल मिट्टी भरने एवं आवश्यक मरम्मत मांग की, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके। बैठक के दौरान अभय कुमार, विमलेश कुमार, अल्लाउद्दीन अंसारी, मनोज कुशवाहा, देवेंद्र यादव, चंद्रिका पासवान, अशोक, दुर्गेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button