आजमगढ़ में पकड़ा गया तमंचा कारतूस के साथ बदमाश
Criminal caught with pistol and cartridges in Azamgarh

सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर चौराहे पर पुलिस का एक्शन, 19 वर्षीय युवक अवैध तमंचा-कारतूस संग गिरफ्तार सोशल मीडिया पर तमंचा के साथ वायरल हुई फोटो जीएमपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार।जानकारी के अनुसार बुधवार को जीयनपुर पुलिस ने अपराध व अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोशल मीडिया पर युवक की तमंचा के साथ फोटो वायरल हुई जिसको संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जीयनपुर पुलिस जुट गई जीयनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार दिनांक 13 जनवरी 2026 को प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विश्वजीत पाण्डेय मय पुलिस टीम रजादेपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध को पकड़ा।पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम ओमचन्द यादव (19 वर्ष) पुत्र स्व. बेचन यादव, निवासी चकलालचन्द, थाना जीयनपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 23/2026 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।


