Azamgarh news :हैक हुआ व्हाट्सएप व मोबाइल फोन पुलिस ने कराया सही, साइबर ठगी का रुपया भी कराया वापस
हैक हुआ व्हाट्सएप व मोबाइल फोन पुलिस ने कराया सही, साइबर ठगी का रुपया भी कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेय बाजार निवासी शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट एवं मोबाइल फोन हैक हो गया, जिसके पश्चात उनके बैंक खाते से 5,000 रुपये की धनराशि अनधिकृत रूप से कट गई। इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
प्राप्त शिकायत पर थाना कोतवाली के साइबर प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की गई तथा तकनीकी सहयोग प्राप्त कर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान शिकायतकर्ता का हैक हुआ व्हाट्सएप अकाउंट एवं मोबाइल फोन सफलतापूर्वक सही कराया गया तथा साइबर ठगी से कटे हुए 5,000 रुपये नियमानुसार कार्यवाही कर शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस कराए गए।
आम जन से अपील की जाती है कि यदि भविष्य में बिना जानकारी के आपके बैंक खाते से कोई धनराशि कट जाती है तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें अथवा वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही, अपने संबंधित बैंक में लिखित सूचना अवश्य दें तथा नजदीकी थाना स्थित साइबर हेल्प डेस्क से संपर्क करें, जिससे त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
आजमगढ़ पुलिस साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।


