Jaunpur news:नूरपुर पुलिस चौकी के उद्घाटन से पहले बुधवार को हुआ रामायण पाठ
ब्यूरो प्रमुख जौनपुर बरसाती लाल कश्यप

जौनपुर: सुरेरी थाना सुरेरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नूरपुर में नव-निर्मित नूरपुर पुलिस चौकी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। चौकी के औपचारिक उद्घाटन से पूर्व बुधवार को चौकी परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया, जिसके पश्चात रामायण पाठ का संचालन हुआ।
रामायण पाठ का आयोजन श्री श्री 108 ईश्वर महंत दास जी महाराज, महामंत्री साधु समाज भारतवर्ष के सान्निध्य में तथा पंडित सोनू बाबा काशी वाले द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान स्थलीय पंडित पंडित सोमेश्वर दुबे (ग्राम शेरवा, जनपद भदोही) की भी उपस्थिति रही। धार्मिक आयोजन के माध्यम से क्षेत्र में शांति, सद्भाव और मंगल कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
पूरे कार्यक्रम के आयोजन एवं व्यवस्थाओं में हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह का विशेष योगदान रहा, जिनकी सक्रिय भूमिका से कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि नूरपुर पुलिस चौकी की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाना, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा आम नागरिकों को त्वरित एवं प्रभावी पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि चौकी के संचालन से पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।
प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी दी कि नूरपुर पुलिस चौकी का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार को किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। चौकी के शुरू होने से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। सुरेरी थाना क्षेत्र के ग्राम बसुपुर निवासी श्री विनय कुमार सिंह समाजसेवी क्षेत्र के तमाम लोग आना-जाना लगा रहा



