Azamgarh news :चेकिंग के दौरान पुलिस नेअवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पुलिस नेअवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद आजमगढ़ द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में थाना जीयनपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।
दिनांक 13.01.2026 को प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय मय हमराह पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत रजादेपुर चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अजमतगढ़ से मसोना गांव होते हुए रजादेपुर की ओर ऑटो रिक्शा से आ रहा है, जिसके पास अवैध असलहा है। तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा रजादेपुर चौराहे से कुछ दूरी आगे दिनांक 13.01.2026 को समय करीब 22:35 बजे नियमानुसार घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम ओमचन्द यादव पुत्र स्व0 बेचन यादव, निवासी चकलालचन्द, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र 19 वर्ष बताया।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पहने हुए पैंट के कमरबंद से एक अदद तमंचा .315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0 23/2026 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को ई-चालान ऐप के माध्यम से धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



