Azamgarh accident:आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से दो युवकों की मौत

Tragic road accident in Azamgarh, two youths died after being hit by a tanker.

आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एमपी इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि टैंकर की पहचान की जा सके।बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार सूरज जायसवाल (35), बृजेश राजभर (23) और संत विजय कनौजिया घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूरज जायसवाल और बृजेश राजभर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संत विजय कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। क्षेत्राधिकारी जायसवाल ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि तीसरे युवक का इलाज चल रहा है। टैंकर चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button