Azamgarh News: पुण्यतिथि पर सेवा का संकल्प, स्व. नरेंद्र राय ‘बच्चा राय’ की स्मृति में गरीबों में कंबल वितरण

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोसडी गांव गुरुवार को श्रद्धा, सेवा और संवेदना का सजीव उदाहरण बन गया, जब गांव निवासी स्वर्गीय श्री नरेंद्र राय उर्फ बच्चा राय की 19वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर उनके सुपुत्रों द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया।
स्व. नरेंद्र राय के चारों सुपुत्र — राजेश राय उर्फ गामा राय, आलोक राय, सोनू राय एवं भैरव राय (जो जनपद के प्रतिष्ठित पीडब्ल्यूडी ठेकेदार भी हैं) ने अपने पिता की स्मृति को जीवंत रखते हुए यह पुनीत आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज में मानवता और करुणा का संदेश देना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी विजय बहादुर पाठक तथा विशिष्ट अतिथि ऋतिक जायसवाल (चेयरमैन, वेदांता ग्रुप) की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने सर्वप्रथम स्व. नरेंद्र राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों का अंगवस्त्र, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत कौशल राय द्वारा को प्रस्तुत भावपूर्ण भजन से हुई, जिसने पूरे वातावरण को श्रद्धा और भावुकता से भर दिया।
पुण्यतिथि सभा के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने स्व. नरेंद्र राय उर्फ बच्चा राय के व्यक्तित्व, सामाजिक योगदान और सरल स्वभाव पर प्रकाश डाला। लोगों ने कहा कि वे जीवन भर समाज के कमजोर वर्गों के लिए समर्पित रहे और आज उनके पुत्र उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्य अतिथि एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा
“ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं। ठंड के इस मौसम में गरीबों को कंबल व वस्त्र देना सबसे बड़ा पुण्य है। गामा राय जी का परिवार वर्षों से यह सेवा कार्य करता आ रहा है, जो वास्तव में प्रेरणादायक है।”
इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंद महिला-पुरुषों को कंबल वितरित किए गए तथा सभी को नाश्ते के पैकेट भी प्रदान किए गए। कंबल पाकर बुजुर्गों और गरीबों के चेहरे पर जो संतोष और सुकून दिखाई दिया, वह पूरे आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि था।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल, कोऑपरेटिव बैंक के डिप्टी चेयरमैन ब्रजेश सिंह, भाजपा नेता सुशील सिंह, अमित तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश राय, दीपक मिश्रा, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, विशाल जायसवाल, सूर्य प्रकाश मिश्रा, सरवन यादव, अमरजीत पासवान, हरिकेश राजभर, कौशल राय, जयदेव राय, हरीश पाठक, ओम प्रकाश राय, संतोष पासवान, सूरज प्रकाश राय, अभिषेक राय, सीम्पू राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
गोसडी गांव का यह आयोजन यह संदेश देकर गया कि
“सच्ची श्रद्धांजलि वही है, जो किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान बनकर उतरे।”
स्व. नरेंद्र राय उर्फ बच्चा राय की स्मृति में किया गया यह सेवा कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button