Azamgarh News: अमर हो गए वीर सपूत मुरलीधर यादव — नम आंखों से श्रद्धांजलि देने पहुंचे एमएलसी विजय बहादुर पाठक

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलरियागंज थाना के पांती खुर्द गांव का हर व्यक्ति आज गम और गर्व के मिले-जुले भाव से भरा हुआ है। गांव के लाल, भारतीय सेना के वीर जवान शहीद मुरलीधर यादव, जो एक सड़क दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए, अब केवल एक नाम नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बन चुके हैं।
शहीद के पिता एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सरवन यादव के पैतृक आवास पर पहुंचकर एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने शहीद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान वातावरण भावुक हो उठा, आंखें नम थीं और हर दिल में शहीद के लिए अपार सम्मान था।
एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने शोकाकुल परिजनों का हाथ थामते हुए कहा –
“मुरलीधर यादव का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। वे केवल अपने परिवार के नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र के बेटे हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम हर क्षण इस परिवार के साथ खड़े हैं।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाली सड़क का नाम शहीद मुरलीधर यादव के नाम पर रखा जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां जब भी उस रास्ते से गुजरें, तो उन्हें इस वीर सपूत की शहादत याद आए।
गांव में शोक की लहर के बीच देशभक्ति की भावना भी प्रबल दिखाई दी। लोग नम आंखों से चर्चा कर रहे थे।
इस भावुक मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश राय, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश मिश्रा, अमरजीत पासवान, हरिकेश राजभर, हरीश पाठक, संतोष पासवान, सुशील सिंह, अमित तिवारी, दीपक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।



