Azamgarh news:स्व. रामदुलार सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर अखंड रामायण पाठ, कंबल वितरण व भंडारे का आयोजन
On the fourth death anniversary of the late Ramdular Singh, continuous recitation of Ramayana, distribution of blankets and food distribution were organized.

अहरौला/आजमगढ़। अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के सहुवल ग्राम सभा अंतर्गत प्रयागपुर गांव निवासी समाजसेवी एवं पहलवान स्वर्गीय रामदुलार सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र कृष्ण सिंह एवं ओमप्रकाश सिंह द्वारा अखंड रामायण पाठ, कंबल वितरण एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रयागपुर, असलाई, जुनारदार पट्टी एवं सहुवल गांव के दर्जनों गरीब एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण के उपरांत ग्रामीणों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान सहुवल बृजेश सिंह, पूर्व प्रधान शंकरकोला सतेंद्र सिंह (गुड्डू), राम नारायण सिंह, एडीओ पंचायत जय प्रकाश सिंह, मोनू सिंह, रौनक सिंह, रामफेर प्रजापति सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे पूर्व ग्राम प्रधान सहुवल बृजेश सिंह ने बताया कि स्वर्गीय रामदुलार सिंह जीवन भर समाजसेवा एवं गरीबों की सहायता के लिए समर्पित रहे। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।



