Azamgarh news:बिजली का खंभा दे रहा है खतरे को दावत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
Azamgarh news:The electric pole is inviting danger, a major accident can happen anytime.
अहरौला/आजमगढ़:मतलूबपुर अहरौला बाईपास से पानी की टंकी तक जाने वाले चकमार्ग पर लगा हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का खंभा ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरे का कारण बना हुआ है। खंभे से लटकते बिजली के तार और उसकी जर्जर स्थिति के बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब तक बेपरवाह बने हुए हैं।ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग रोजाना आवागमन का प्रमुख रास्ता है। इसी मार्ग के पास कब्रिस्तान भी स्थित है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विभागीय लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और लोगों को आशंका है कि कहीं यह अनदेखी किसी दिन जानलेवा साबित न हो जाए।ग्रामीणों ने प्रशासन एवं बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द खंभे और विद्युत तारों को सुरक्षित कराया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।



