Azamgarh news:तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
Azamgarh news:Youth arrested with pistol and cartridges

माहुल(आजमगढ़)।अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल चौकी की पुलिस ने क्षेत्र के रूपाईपुर गांव के मोड़ से एक युवक तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के पास से तमंचे के साथ ही साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
जरिए मुखबिर चौकी प्रभारी माहुल यश सिंह पटेल को यह सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर रूपाईपुर गांव जाने वाले मोड़ पर एक युवक तमंचा लेकर खड़ा है और किसी का इंतजार कर रहा।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी माहुल यश सिंह पटेल हेड कांस्टेबल इंद्रमणि पटेल और सुरेंद्र निषाद के साथ पहुंच कर युवक को दबोच लिया।तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अब्दुल उर्फ मिट्टुन बांदा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मिठनीपुर गांव का निवासी है। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर उसका चालान कर दिया।।



