Azamgarh news :चेकिंग के दौरानअवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 गिरफ्तार
चेकिंग के दौरानअवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
चौकी प्रभारी माहुल उ0नि0 यश सिंह पटेल मय हमराह के साथ क्षेत्र भ्रमण एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग हेतु रवाना होकर निजामपुर अंडरपास मोड़ पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अपने पास अवैध तमंचा लेकर रूपाईपुर मोड़ से सर्विस लेन की ओर जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को रूपाईपुर मोड़, बहद ग्राम रूपाईपुर से समय करीब 23.45 बजे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अब्दुल उर्फ मुट्टन पुत्र स्व0 शफीक, निवासी ग्राम निमनीपार, थाना कोतवाली नगर, जनपद बांदा बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 10/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



