Jabalpur news:इंस्टाग्राम पर बिकती दिखीं जबलपुर पुलिस की 100 डायल गाड़ियां, जांच में जुटा महकम
Jabalpur Police's Dial 100 vehicles were found for sale on Instagram, and the department is investigating.

जबलपुर। सोशल मीडिया पर जबलपुर पुलिस की पुरानी 100 डायल गाड़ियों की बिक्री का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट “गैंगस्टर सेल वैन” से इन सरकारी वाहनों को बेचने के वीडियो वायरल किए गए।वीडियो में पुलिस और डायल 100 लिखी गाड़ियां साफ नजर आ रही हैं।इतना ही नहीं, कथित बिक्री के लिए एक मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया।वीडियो में दिख रही गाड़ियां पुलिस यार्ड में खड़ी प्रतीत हो रही हैं।इससे सवाल उठ रहा है कि यार्ड के भीतर तक वीडियो कैसे बनाए गए।नियमों के मुताबिक सरकारी वाहनों की बिक्री केवल नीलामी प्रक्रिया से ही हो सकती है।फिलहाल पुलिस विभाग ने किसी भी तरह की नीलामी शुरू नहीं की है।न ही किसी निजी व्यक्ति को वाहनों की बिक्री की अनुमति दी गई है।मीडिया द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद वीडियो अकाउंट से डिलीट कर दिए गए।हालांकि संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट अब भी एक्टिव है।अकाउंट की प्रोफाइल फोटो में भी पुलिस स्टीकर लगी गाड़ी नजर आ रही है।मामले को गंभीर मानते हुए साइबर सेल को जांच में लगाया गया है।एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सरकारी गाड़ियों को बेचने का दावा किसने और किस मकसद से किया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



