Mau news:वरिष्ठपत्रकार व अधिवक्ता विमल कृष्ण राय के पिता का निधन। क्षेत्र में शोक की लहर
Mau today news
घोसी।अमिला।। वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता विमल कृष्ण राय के पिता जय कृष्ण राय का निधन हो गया। 90 वर्षीय जय कृष्ण राय काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज घोसी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना प्राप्त होते ही उनके अमिला कोट स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले पहुंचने लगे।
अपने सरल स्वभाव और सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाने वाले जय कृष्ण राय के निधन से परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में गहरा दुख व्याप्त है।
दिवंगत जय कृष्ण राय के इकलौते पुत्र वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता विमल कृष्ण राय ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ उन्हें दोहरीघाट स्थित मुक्तिधान पर मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में घोसी चीनी मिल के उप सभापति रजनीश राय, घोसी नपा चेयरमैन मुन्ना गुप्ता, अमिला नपा चेयरमैन डॉ राम जतन, डॉ. फैजान अहमद, वरिष्ठ अधिवक्ता कालिका दत्त पाण्डेय, जिलामहामंत्री ग्रामीणपत्रकार एसोसिएशन मऊ अशोक श्रीवास्तव,पूर्व विधायक विजय राजभर, प्रवीण राय पत्रकार, उमाशंकर उपाध्याय, आफताब अहमद, बन्ने खान, दिनेश चौधरी, नूर आलम,आनंद वर्मा,राजा सोनकर, अजय गुप्ता, समेत बड़ी तादाद में स्थानीयलोग मौजूद रहे।



