दूसरी तरफ पतंग के चायनिज मांझे के 98 आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर: मकर संक्रांति पर किया दान पुण्य

जौनपुर।मकर संक्रांति पर्व पर जनपद में श्रद्धालुओं ने प्रातःकाल पवित्र नदियों और सरोवरों में स्नान कर दान-पुण्य किया।
इस दौरान मंदिरों और घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने तिल, गुड़, खिचड़ी और वस्त्रों का दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतजाम किए थे।
मकर संक्रांति का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इस दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिससे शुभ कार्यों की शुरुआत मानी जाती है। शास्त्रों के अनुसार, मकर संक्रांति से उत्तरायण काल प्रारंभहोता है, जिसे देवताओं का दिन कहा गया है।
मान्यता है कि इस दिन गंगा, यमुना सहित पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का नाश होता है और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यह भी माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन किया गया स्नान-दान कई गुना फल देता है।
ज्ञात हो कि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 14 जनवरी डॉ. समीर हाशमी की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
इससे पूर्व भी 11 दिसंबर को शाही ब्रिज क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से संदीप तिवारी की मोत हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो दिन में दो कुन्तल 80 किलो चायनीज मांझा बरामद कर 40 दुकानों पर मुकदमा दर्ज कर 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि विभिन्न थाना क्षेत्रों से जाचनीज माझां से पतंक उडाने वाले 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 98 लोग गिरफ्तार किये गये।
एनर्जी एक्सपर्ट ने अफसरों से बैठक कर लिया फीडबैक
जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार समूह के सदस्य एवं एनर्जी एक्सपर्ट रविकांत मिश्रा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सोलर पंप के लाभार्थियों एवं सोलर पंप प्रदाता वेंडर, विद्युत विभाग एवं यूपी नेडा के अधिकारियों के साथ सोलर पंप के विस्तार एवं सोलर रूफ टॉप के संबंध में संवाद किया।
उन्होंने पीएम कुसुम योजना अंतर्गत किसानों के यहां स्थापित सोलर पंप से हो रहे लाभ के संबंध में वार्ता की। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना अंतर्गत स्थापित सोलर रूफ टॉप के लाभार्थियों से भी फीडबैक लिया। किसानों के बीच सोलर पंपों की घटती मांग के संबंध में उनके द्वारा जानकारी चाही गई, जिस पर उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली आपूर्ति, विद्युत चलित पंपों की अपेक्षा सोलर पंप से पानी कम डिस्चार्ज होना, छतो पर न लगाया जाना आदि प्रमुख कारण है।
लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना से स्थापित सोलर से उनके बिजली के बिल में कमी आई है साथ ही स्थापित सोलर में किसी भी प्रकार का मेंटेनेंस नहीं है सूर्य की रोशनी से बिजली उत्पादित कर बिजली के बिल भी बचत कर रहे हैं। मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, उप कृषि निदेशक डॉ वीबी द्विवेदी, परियोजना प्रभारी नेडा, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता विधुत, पीएम कुसुम के वेंडर एवं पीएम सूर्य घर के वेंडर और लाभार्थी किसान आदि उपस्थित रहे। इसके बाद बक्सा क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी कृषक राम यश यादव के यहां स्थापित पीएम सूर्य घर एवं मुक्त बिजली योजना अंतर्गत स्थापित सोलर रूफ टॉप एवं पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत स्थापित सिंचाई हेतु सोलर पंपों का स्थलीय सत्यापन कर किसानों से फीडबैक भी लिया गया।
किसानों द्वारा बताया गया कि सोलर पम्प मरम्मत हेतु उत्तर दायित्व निर्धारित किया जाय तो इससे किसानों की रुचि बढ़ेगी एवं कृषि का सतत विकास होगा।



