Jaunpur news:चाइनीज मंझे से पतंग उड़ाने वाले नौ गिरफ्तार

जफराबाद/jaunpur।प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले नौ लोगों को पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मकरसंक्रांति के मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
जनपद में चाइनीज मंझे से हुई घटनाओं के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गई।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल सहित पुलिस की कई टीम चाइनीज मंझे को लेकर जगह जगह छापेमारी करने लगी।इस दौरान उन्हें चाइनीज़ मंझे से पतंग उड़ाए जाने की सूचना मिली।टीम ने जफराबाद कस्बे के नासही मुहल्ले के निवासी अयान हाशमी पुत्र मोहम्मद इसरार तथा इमरान अली पुत्र मोहम्मद नईम तथा अहमदपुर गांव से विनोद गौतम तथा उसके पुत्र आदित्य गौतम,नाथुपुर गांव से आदित्य कुमार, गौतम कुमार, कैलाश नाथ,सुभाष तथा प्रवीण कुमार को प्रतिबंधित चाइनीज मंझे के साथ पतंग उड़ाते हुए गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि इन लोगों द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज मंझे के साथ पतंग उड़ाया जा रहा था।सभी का चालान कर दिया गया है।



