Mau news:अलीबिल्डिंग व्यापारमंडल मऊ के चुनाव में अध्यक्ष अजय और महामंत्री बिपिन बने

Mau today news

मऊ। घोसी । जनपद मुख्यालय स्थिति सबसे प्रतिष्ठित सुपर मार्केट अली बिल्डिंग के अली बिल्डिंग व्यापार मंडल के नई कार्यकारणी का गठन गुरुवार को किया गया। नवीन पदाधिकारी गणों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन दुकानदारों के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही अली बिल्डिंग में व्यापारिक एकता और संगठन को एक नई दिशा मिली है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मऊ नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल की उपस्थिति में अजय शर्मा अध्यक्ष ,बिपिन चौरसिया महामंत्री, अनिल सिंह उपाध्यक्ष, मनोज यादव संगठन मंत्री ,अब्दुल राशिद खान कोषाध्यक्ष ,वरुण वर्मा मीडिया प्रभारी, तथा सीमा जयसवाल सह मंत्री बनी। सभी को नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग एक दशक से अली बिल्डिंग में न तो कोई पदाधिकारी था और न ही कोई सक्रिय व्यापारिक संगठन। ऐसे में व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अली बिल्डिंग व्यापार मंडल का गठन किया गया, जो एक स्वतंत्र व्यापारिक संगठन है और केवल अली बिल्डिंग के व्यापारियों के विकास, सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगा।
बीते सप्ताह इस संगठन का गठन हुआ, जिसके बाद मुख्य संरक्षक मंडल के वेद नारायण मिश्रा ,शिवजी राय ,डॉ दिनेश सिंह ,दीनानाथ शर्मा,रमा शंकर चौहान इत्यादि ने अध्यक्ष पद के लिए अजय शर्मा का चयन किया गया। संगठन की बागडोर उत्साही युवा व्यापारी नेताओं को सौंपी गई है, जबकि मार्गदर्शन की जिम्मेदारी पुराने और वरिष्ठ व्यापारियों ने व्यापारियों ने संभाली है।
कार्यक्रम में अली बिल्डिंग के समग्र विकास, व्यापारिक सुविधाओं के विस्तार और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने अपने संबोधन में कहा कि वह अली बिल्डिंग के विकास को नई दिशा देने के लिए हर तरीके से तैयार हैं उन्होंने अली बिल्डिंग के व्यवसाईयों की सबसे बड़ी समस्या शौचालय के निस्तारण की भी बात कही और कहा कि अली बिल्डिंग के मालिक अगर जगह देते हैं तो वह नगर पालिका की तरफ से शौचालय निर्माण का कार्य करवाएंगे और उसके स्वच्छता और व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका की रहेगी। उन्होंने अली बिल्डिंग के हर गली में समुचित प्रकाश कीटी व्यवस्था करवाने के लिए नगर पालिका की तरफ से लाइट लगवाने की बात भी कहीं। बताते चलें कि अली बिल्डिंग के व्यवसाईयों की सबसे बड़ी समस्या अली टी बिल्डिंग में एक भी शौचालय न होना है जबकि इस सुपर मार्केट में 600 से अधिक दुकानें हैं जिसमें व्यवसाय और उनके कर्मचारी मिलाकर लगभग 1000 लोग प्रतिदिन अली बिल्डिंग में कार्य करते हैं। अली बिल्डिंग मार्केट सहादतपुरा रोडवेज और रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शहर की एक पुरानी, प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मानी जाती है जो कि सुपर मार्केट के नाम से जाना जाता है।
व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि नया व्यापार मंडल अली बिल्डिंग को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और व्यापारियों की समस्याओं को मजबूती से प्रशासन तक पहुंचाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button