आजमगढ़ में 3 वर्षीय बालक की संदिग्ध मौत का खुलासा,महिला गिरफ्तार

Suspicious death of 3-year-old boy in Azamgarh revealed, woman arrested

आजमगढ़ जनपद के थाना देवगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेवारपुर पूरब (मुसऊपुर) में तीन वर्षीय बालक की मौत का मामला अब हत्या की आशंका में बदल गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को गांव में उस स्थान पर एक 03 वर्षीय बालक का शव बरामद हुआ था, जहां भैंसें बांधी जाती हैं। परिजनों ने प्रारंभ में यह मान लिया था कि भैंस के खुर लगने से बालक को चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी आशंका के चलते बिना पुलिस को सूचना दिए और बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफना दिया गया था।हालांकि, कुछ दिनों बाद मृतक की माता रिबिका पत्नी गुलाबचंद्र ने अपने पुत्र की मौत को लेकर संदेह जताया और आशंका व्यक्त की कि बालक की हत्या कर शव को वहां लाकर फेंका गया था। उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र सौंपा।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना देवगांव पुलिस ने जिलाधिकारी से शव उत्खनन की अनुमति मांगी। आदेश मिलने के बाद 14 जनवरी 2026 को मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराते हुए शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेजा गया। डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बालक की मौत को संदिग्ध मानते हुए थाना देवगांव में मु0अ0सं0 33/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में अभियुक्ता प्रिया पुत्री राजेश, निवासी ग्राम चेवार पूरब (मुसऊपुर) को नामजद किया गया।शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता प्रिया को उसके घर के सामने से लगभग 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।इस घटना के सामने आने के बाद गांव में चर्चाओं का दौर तेज है और लोग मासूम बालक की मौत को लेकर गहरे सदमे में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button