आजमगढ़ में 17 जनवरी को ‘व्यापारी संवाद कार्यक्रम’, हरिऔध कला केंद्र में मेगा सेमिनार
'Businessmen Dialogue Program' on January 17 in Azamgarh, Mega Seminar at Hariaudh Art Center

आजमगढ़ 16 जनवरी– संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्यकर, आजमगढ़ सम्भाग, आजमगढ़ श्रीराम सरोज ने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार की प्रेरणा से शासन/राज्य कर विभाग (विभागाध्यक्ष) के निर्दिष्ट कार्यक्रमानुसार ’व्यापारी संवाद कार्यक्रम’ के अवसर पर मुख्यमंत्री व्यपारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत रू0-10.00 लाख के प्राप्ति की जानकारी का लाभ उठाने, केन्द्र सरकार/उ0प्र0 (राज्य) सरकार (श्रम विभाग) से संचालित पेन्शन योजना (प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना) की जानकारी का लाभ उठाने, रिटर्नफाइलिंग से सम्बन्धित विधिक व्यवस्था को जानने, पंजीयन की विहित व्यवस्था व पंजीयन के लाभ के बारे में जानने जी0एस0टी0-2.0 सुधार के लाभों के बारे में जानने, समाधान योजना व टी0डी0एस0/टी0सी0एस0 से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने हेतु व अधिक से अधिक अपंजीकृत व्यापारियोें को जी0एस0टी0 विभाग में पंजीयन लेने के लिए प्रोत्साहित करने, खरीद बिक्री के सम्बन्ध में बिल लेने-देने को प्रोत्साहित करने, व्यापारियों की समस्याओं को जानने व उनका समाधान करने हेतु, व्यापारियों को सुझाव को लेने और उन्हें वाणिज्य कर मुख्यालय को पहुॅचाने हेतु ’व्यापारी संवाद कार्यक्रम’ प्रदेश स्तर पर एक साथ किये जाने का निर्णय लिया गया है।उक्त के निमित्त मण्डलायुक्त, श्रीमान् जिलाधिकारी, विभागीय उच्चाधिकारियों, समस्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, सभी टैक्स बार के विद्वान अधिवक्तागण, अनेक प्रतिष्ठित व्यापारियों व अन्य अनेक माननीय/गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में जनपद आजमगढ़ के अपंजीकृत एवं पंजीकृत व्यापारियांे व युवा महिला/पुरूष उद्यमियांे के लिये दिनांक-17 जनवरी 2026 को अपराहन 01ः30 बजे से सांयकाल तक हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ के आडिटोरियम में ’व्यापारी संवाद कार्यक्रम’ के रूप में ’मेगासेमिनार’ का आयोजन किया गया है। जनपद आजमगढ़ के सभी सम्मानित, पंजीकृत व अपंजीकृत व्यापारियों, महिला एवं युवा उद्यमियों एवं मीडिया के बन्धुओं से अपील है कि भारी संख्या में उपस्थित होकर राज्य कर विभाग के उक्त कार्यक्रम को सफल बनायें।



