आजमगढ़ में दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
Two-day health and eye check-up camp organized in Azamgarh

आजमगढ़ 16 जनवरी– जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, आजमगढ़ में दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यालय वाहनों से जुड़े चालकों एवं परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच कर सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना है।इस शिविर में सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, जी०डी० ग्लोबल स्कूल, आजमगढ़ पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जयपुरिया स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के कुल 146 चालक एवं परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण तथा आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री अतुल कुमार यादव ने मौके पर उपस्थित चालकों/परिचालकों को यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया।शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ० अजय राय, डॉ० नितीश सिंह, डॉ० के०के० पाण्डेय एवं श्रीमती संगीता राय उपस्थित रहीं।



