Azamgarh news:हरिनारायण यज्ञ व कलश यात्रा निकालकर श्री राम कथा का किया गया शुभारंभ

Shri Ram Katha was inaugurated by performing Harinarayan Yagna and Kalash Yatra.

आजमगढ़।तहसील सदर क्षेत्र सठियांव के स्टेशन रोड के बगल में आज दिनांक 16 जनवरी दिन शुक्रवार को श्री हरिनारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया जिसका समापन 23 जनवरी दिन शुक्रवार को हवन एवं भंडारे के साथ किया जाएगा । कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र को गुंजायमान करते हुए अपने जीवन को धन्य बनाए कलश यात्रा स्टेशन रोड से चलकर पूरे सठियांव बाजार का भ्रमण करते हुए  सरोवर से जल भर कर  यज्ञ स्थल पर पहुंची । यह यज्ञ 1008 महामंडलेश्वर शुभम दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजक, श्री हनुमान जी के परम भक्त अवनीश पांडेय जी के साथ  कथावाचक आशीष मिश्र जी ,कलश तिवारी, गोबिंद दुबे, हिमांशु पांडेय, भजन गायक शशि शंकर पांडेय, अश्वनी सिंह , ओमकार सिंह के साथ हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धालु प्रति दिवस सायं काल में कथावाच आशीष जी महाराज एवं अंकित जी महाराज के मुखारविंद से राम कथा का आनंद लेते हुए जीवन को धन्य बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button