आजमगढ़: गन्ना चोरी रोकने के लिए पुलिस व चीनी मिल में समन्वय
आजमगढ़: अंबेडकर नगर में गन्ना ले जाने पर कार्रवाई का संकेत

अतरौलिया/आजमगढ़: पड़ोसी जनपद के चीनी मिल में जा रही गन्ने को रोकने के लिए मुख्य गन्ना अधिकारी ने स्थानीय थाने से किया संपर्क| सठियाव चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी ने अतरौलिया, अहिरौला,महाराजगंज आदि पुलिस स्टेशनों पर संपर्क कर किसान जो अपनी गन्ना अंबेडकर नगर चीनी मिल को बेच रहे हैं इसे रोकने के लिए दिया शासन के पत्र का हवाला | मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ विनय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव गन्ना के आदेश दिनांक 865 दिनांक 25 अक्टूबर 2025 के क्रम में समस्त चीनी मिलों के पराई के लिए एक क्षेत्र के चीनी मिल से दूसरे क्षेत्र में कोई किसान अपनी गन्ना नहीं ले जा सकता चुकी इस साल गन्ने का रकबा कम है इस वजह से सठियाव चीनी मिल के क्षेत्र से पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के चीनी मिल द्वारा किसानों से माफियाओं द्वारा अवैध गन्ने की खरीद की जा रही है जिससे जहां किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है तो इसके साथ ही साथ सठियाव चीनी मिल का पराई कार्य भी बाधित होगा एवं समिति का भी नुकसान होगा इसके लिए नवंबर माह में ही जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ऐसे किसानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था जो अपनी गन्ना अंबेडकर नगर जनपद में ले जाकर के बेच रहे हैं उसी के क्रम में आज प्रमुख सचिव गन्ना के निर्देश के क्रम में मुख्य गन्नाधिकारी ने संबंधित थाना अध्यक्षों से मिलकर ऐसे कृषकों को चिन्हित करने के लिए मदद मांगी जिससे आजमगढ़ जनपद की गन्ना दूसरी चीनी मिलों को नहीं जा सके और चीनी मिल का यह पेराई सत्र निर्वाध रूप से जारी रहे उन्होंने कहा कि किसान थोड़ा इंतजार करें वह अपने गन्ने की तौल अपने समिति पर्ची पर ही कराये जिससे उनको पूरा लाभ प्राप्त हो एवं उनका बेसिक कोटा बढ़ेगा भविष्य में गन्ने की खरीद बेसिक कोटा के आधार पर ही की जाएगी |चीनी मिल द्वारा शीघ्र ही गन्ना मूल्य भुगतान किया जायेगा



