Azamgarh news :आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मालो का कराया गया विनष्टीकरण
आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मालो का कराया गया विनष्टीकरण

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा मुकदमों से सम्बन्धित मालों के निस्तारण हेतू चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.01.2026 को हे0मु0 बनवारी यादव थाना सरायमीर ,आजमगढ थाना हाजा पर श्रीमान माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के आदेश दिनांक 17.12.25 के क्रम में थाना सरायमीर के 44 मुकदमो के आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित क्रम संख्या 1 से क्रम संख्या 44 तक कुल विनष्टीकरण नीरज कुमार त्रिपाठी नायब तहसीलदार निजामाबाद, व प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार की उपस्थिति में कराया गया। वीडियोग्राफी बनाकर माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में मालो का नमूना अवशेष सरंक्षित करने के पश्चात नियमानुसार विनष्टीकरण कराया गया ।



