Deoria news, कांग्रेस कार्यालय पर हुई बैठक शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई कांग्रेस नेता रवि प्रताप सिंह
कांग्रेस कार्यालय पर हुई कांग्रेस की बैठक।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई। कांग्रेस नेता रवि प्रताप सिंह।
देवरिया।
बरहज नगर में लाजपत भवन पर कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है विचारों की अभिव्यक्ति जो हमारा संवैधानिक मूल अधिकार है उसका हनन इस सरकार द्वारा किया जा रहा है क्षेत्र के विकास बेरोजगारी, महंगाई , गरीबी, भुखमरी और शिक्षा से ध्यान हटा करके मुद्दे से भटकने के लिए जाति धर्म पर वह दंगा फसाद करना चाहती है अभी दो दिन पहले जितना मुस्लिम शासको ने मंदिर नहीं तोड़ा है पर्यटन स्थल बनाने के नाम पर वर्तमान सरकार के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर हजारों वर्ष पुराने अहिल्याबाई के मंदिर को नष्ट किया गया दसों से अधिक मंदिर को नष्ट करके वहां कॉरिडोर बनाया जा रहा है
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रवि प्रताप सिंह ने कहा कि
साथ ही बरहज उपेक्षा का शिकार हो रहा है 13 साल से बरहज में जिस मोहन सेतु का निर्माण चल रहा था आज भी वह अधूरा निर्मित है इसके लिए एक उग्र आंदोलन आप यूं कहें कि एक व्यापक आंदोलन किया जाएगा जिसका एक हम लोगों ने एक दिन का सांकेतिक आंदोलन किया था फरवरी महीने में शुभ मुहूर्त में आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा बरहज रेलवे स्टेशन पर आज भी डीआरएम से बात होने के बाद भी पीने का पानी और सुलभ शौचालय उपलब्ध नहीं हो पाया इन अपेक्षाओं को लेकर के हम लोग तमाम आला अधिकारियों के संज्ञान में यह बात डालें लेकिन आज तक किसी अधिकारी के कान पर जू तक नहीं रहेंगे , हम कांग्रेसी इस बरहज को उपेक्षा का शिकार नहीं रहने देंगे और इसके लिए एक व्यापक आंदोलन की मूहिम छेडेगे।
बैठक में नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल जीतू डॉक्टर अमरेश सिंह राकेश तिवारी उर्फ भोला तिवारी जिला महासचिव जैनुल हक अंसारी हरी प्रताप सिंह डा शैलेंद्र जायसवाल संजय मिश्र छोटू संजय गुप्ता प्रहलाद तिवारी उग्रसेन सिंह विक्रमादित्य सिंह अमरजीत यादव। आदि कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।



