Deoria news, डीएम देवरिया से मुलाकात कर देवानंद ने की जांच की मांग विवेकानंद यूथ अवार्ड में चयनित थे देवरिया के देवानंद
डीएम से मुलाकात कर देवानंद ने की जांच की मांग
(विवेकानंद यूथ अवार्ड चयनित थे देवरिया के देवानंद।
देवरिया ।
जिले के रुद्रपुर निवासी देवानंद राय ने राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड की चयन प्रक्रिया में अनियमितता एवं अपमान को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की ।
उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा विवेकानंद यूथ अवार्ड 2024 – 2025 हेतु जुलाई – अगस्त 2024 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे । परीक्षण एवं मूल्यांकन के उपरांत जुलाई 2025 में वरीयता क्रम के अनुसार 15 युवाओं की सूची जारी की गई तथा शीर्ष 10 युवाओं को सम्मानित किए जाने हेतु विभाग द्वारा पत्रांक संख्या 2242/3-19/प्रा.वि.व./2025 दिनांक 09 जनवरी 2026 निर्गत कर मुझे दिनांक 11 जनवरी 2026 की मुख्यालय, लखनऊ में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया ।
उक्त चयन सूची में मुझे वरीयता क्रम में क्रम संख्या 03 पर चयनित किया गया था । निर्देशानुसार मैं दिनांक 11 जनवरी 2026 को मुख्यालय पहुंचा, जहाँ मैंने अपने समस्त अभिलेख, बैंक विवरण एवं हस्ताक्षर विधिवत प्रस्तुत किए, जिनकी विभागीय स्तर पर जाँच भी की गई । इसके पश्चात घंटों प्रतीक्षा कराने के बाद रात्रि में मौखिक रूप से यह सूचित किया गया कि मेरा नाम चयन सूची में नहीं है और इस आधार पर मुझे सम्मान से वंचित कर दिया गया ।
यह प्रक्रिया न केवल नियमों एवं पारदर्शिता के विपरीत है, बल्कि हम चयनित युवा के लिए अत्यंत अपमानजनक एवं पीड़ादायक रही ।
देवानंद ने उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई के साथ न्यायोचित निर्णय प्रदान करने की मांग की ।
इस दौरान स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य एवं डा0 अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक रजनीश पटेल ने देवानंद के साथ हुए इस बर्ताव को समाजसेवी युवाओं को हतोत्साहित करने वाला कृत्य बताया ।
यह अपमान देवरिया का नहीं राष्ट्र के युवा का अपमान : विशाल
देवरिया के देवानंद राय को विवेकानंद यूथ अवार्ड से 12 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना था पर ऐन मौक़े पर उनका नाम काट दिया गया । विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता साहू विशाल कुमार गुप्ता ने कहा कि देवरिया के देवानंद का नाम कटना एक मात्र देवरिया के युवा का अपमान नहीं है, यह राष्ट्र के युवाओं का अपमान है । नई सूची बनाकर अन्य को सम्मानित कराया जाना कई बड़े सवाल खड़े करता हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी जाँच कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है ।



