Deoria news, भाजपा नेता प्रमोद मिश्रा ने मठ मंदिरों में दर्शन कर लोगों से की मुलाकात
भाजपा नेता प्रमोद मिश्रा ने मठ मंदिरों में दर्शन कर लोगों से की मुलाकात
देवरिया।
आज अपनी विधानसभा बरहज 342 देवरहा बाबा आश्रम,अन्नत महाप्रभु तपोस्थली बरहज,महेंद्रनाथ महेंन,बारीपुर श्री हनुमान मंदिर, अहिल्वार दुर्गा मन्दिर का दर्शन कर विधान सभा में निवास करने वाले सभी बंधुओ के कल्याण के लिए प्रार्थना किया।
देव दर्शन यात्रा के दौरान जगह-जगह मंदिरों में पहुंचकर दर्शन कर आसपास के लोगों से मठ और मंदिरों के बारे में जानकारी ली
जगह-जगह दर्शन के दौरान प्रमोद मिश्रा ने कहा कि मठ मंदिर हमारे भारत की पहचान है मठ मंदिरों को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है हम सभी हिंदू चिंतको को जगह-जगह बने हुए मठ मंदिरों पर ध्यान देते रहना चाहिए यही हमारी धरोहर है। साथी अनंत पीठ में स्थापित अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को भी उन्होंने नमन किया



