Azamgarh news :साइबर फ्रॉड का पैसा पीड़ित को कराया वापस
साइबर फ्रॉड का पैसा पीड़ित को कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ क्षेत्र के निवासी कामरान पुत्र परवेज नासिर के साथ दिनांक 02.09.2025 को ऑनलाइन फर्जी आईडी बनाकर 23,000/- रुपये का साइबर फ्रॉड किया गया था। फ्रॉड की जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा उसी दिन साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसकी शिकायत संख्या 33109250110000 है। शिकायत के उपरान्त NCRP पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में कुल 14,300/- रुपये होल्ड कराया गया।
उक्त प्रकरण में NCRP पोर्टल पर दर्ज शिकायत संख्या 33109250110000 के आधार पर कोर्ट ऑर्डर प्राप्त कर थाना स्थानीय की साइबर टीम द्वारा पीड़ित के खाते में 9,650/- रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए गए। फ्रॉड की धनराशि वापस प्राप्त होने पर पीड़ित द्वारा पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।



