Azamgarh News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति व बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत रौनापार मार्ग पर बघैला गांव के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति और उनकी 12 वर्षीय बच्ची घायल हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों की पहचान रमेश प्रजापति (45), उनकी पत्नी सीमा (40) और पुत्री शिवानी (12), निवासी भगतपुर, थाना बिलरियागंज के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलरियागंज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर की रफ्तार तेज थी, जिससे संतुलन बिगड़ने पर यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



