Azamgarh news :प्रबंधक के असामयिक निधन से प्रबंधकों में शोक की लहर
प्रबंधक के असामयिक निधन से प्रबंधकों में शोक की लहर

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
अजमतगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत दोगुनी पुल इसरहा केदारनाथ शिक्षण संस्थान के प्रबंधक हेमंत तिवारी जी का कल शाम हृदय गति रुकने से असामयिक निधन हो गया इस समाचार से पूरे प्रबंधकों में शोक की लहर दौड़ गई l हेमंत तिवारी जी मृदभासी शिक्षा के प्रति सजग प्रहरी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे उनके निधन से शिक्षा जगत की एक अपूरणीय क्षति हुई है जो भी प्रबंधक इस सूचना को सुना मर्माहत होकर उनके आवास पर पहुंचकर शिक्षा की अलग जगाने वाले प्रबंधक की स्थिति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनके परिवार को दुःख सहन करने की हिम्मत बढ़ता रहा l प्राप्त सूचना के अनुसार हेमंत तिवारी तीन भाई थे इनके एक पुत्री तथा एक पुत्र हैं इस घटना ने पूरे परिवार पूरे क्षेत्र और प्रबंधक समाज को दुख में डुबो दिया है l अजमतगढ़ ब्लॉक के प्रबंधक संघ ने एक बैठक करके एक स्वर से हेमंत जी के निधन पर दुख जताते हुए ब्लॉक की समस्त विद्यालयों को एक दिन के शोक सभा कर बंद करने का फैसला किया है आज अजमतगढ़ ब्लॉक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे ईश्वर उनके पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें पूरे परिवार को आसनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें उनके परिवार के दुख के घड़ी में पूरा प्रबंधक संघ उनके साथ है l ऐसे अवसर पर अतुल सिंह छविनाथ राजभर छेदीलाल गुप्ता अशोक भट्ट इरशाद अहमद रिंकू शर्मा रामबहादुर सिंह रिंकू सिंह राकेश श्रीवास्तव हरिकेश यादव श्रवण तिवारी ज्ञानेंद्र मिश्रा लक्ष्मीकांत उमाशंकर यादव राज नारायण प्रजापति जितेंद्र कुमार जितेंद्र सिंह सहित ब्लॉक के सभी प्रबंधकों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दिया l



