Azamgarh news :चोरी हुए जनरेटर के साथ 02 आरोपी एवं एक बाल अपचारी गिरफ्तार
चोरी हुए जनरेटर के साथ 02 आरोपी एवं एक बाल अपचारी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना देवगांव क्षेत्र अंतर्गत एक आवेदक द्वारा अपने मकान से क्राम्पटन कंपनी का जनरेटर (2.5 केवी) चोरी हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/2026 धारा 303(2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 सुभाष तिवारी द्वारा संपादित की जा रही थी।
दिनांक 17.01.2026 को उ0नि0 सुभाष तिवारी प्रभारी चौकी लालगंज तथा उ0नि0 अभिषेक कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा अभियोग उपरोक्त से संबंधित दो अभियुक्तों एवं एक बाल अपचारी को देवगांव हाईवे कट से समय 23:50 बजे चोरी किए गए जनरेटर के साथ पकड़ लिया गया।
पूछताछ का विवरण –
पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.01.2026 को प्रातः लगभग 06:00 बजे उन्होंने अपने ही मोहल्ले में स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से जनरेटर चोरी किया था तथा उसे बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे, तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।



